Indian Premier League 2021 suffered a setback months before its resumption in UAE in September when franchises' worst fears regarding the availability of foreign players started to come true with pullout of Australia pacer Pat Cummins from Kolkata Knight Riders.Cummins has told KKR's veteran India player Dinesh Karthik that he won't be able to make it for the second leg of the tournament.
ऑस्ट्रेलिया टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर में शुरू होने वाले आइपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है, इस तरह कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है, इस सीजन केकेआर का फॉर्म बेहद खराब रहा है, कमिंस आइपीएल के 14वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए करीब आधे लीग मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब वे निजी कारणों से टीम का हिस्सा नहीं बनेंगे।
#IPL2021 #KKR #PatCummins